एकलव्य विद्यालय में नामांकन को ले प्रवेश परीक्षा आयोजित

0
IMG_06032022_205409_(1100_x_600_pixel)

डीजेन्यूज डेस्क : एकलव्य विद्यालय में प्रवेश को ले रविवार को प्रवेश परीक्षा ली गयी। निर्धारित समय पर परीक्षा ली गयी जिसमें विभिन्न वर्गों में प्रवेश के लिए कुल 217 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। कदाचार मुक्त परीक्षा को ले पूरी तैयारी की गयी थी। अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय उच्च विद्यालय, पीरटांड़ को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
बताया जाता है कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह, सात व आठ में नामांकन को लेकर रविवार को परीक्षा ली गयी। मालूम हो कि नामांकन एवं प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन को लेकर प्रशासन द्वारा रणनीति तय कर ली गयी थी। सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनके दायित्व एवं कर्तव्यों से अवगत कराया गया था। पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय उच्च विद्यालय पीरटांड़ एवं अनुसूचित जाति बालक आवासीय उच्च विद्यालय खरगडीहाए जमुआ में परीक्षा का संचालन किया जाना था। पीरटांड़ परीक्षा केंद्र में वर्ग 6 में प्रवेश के लिए 81, वर्ग सात के लिए 88, वर्ग आठ के लिए 48 बच्चों ने भाग लिया। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए शिक्षक समेत अन्य अधिकारी मुस्तैद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *