डीएमएफटी योजनाओं की कड़ी निगरानी सुनिश्चित करें : उपायुक्त
डीजे न्यूज, धनबाद :
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में डीएमएफटी की समीक्षा की व विभिन्न योजनाओं का मूल्यांकन किया।बैठक के दौरान पीएचईडी-1, पीएचईडी-2, बिल्डिंग डिवीजन, आरईओ, स्पेशल डिवीजन, पीएचईडी (मैकेनिकल), रोड डिवीजन, माइनर इरिगेशन, सिविल सर्जन सहित अन्य की समीक्षा की। साथ ही क्रियान्वयन एजेंसियों को डीएमएफटी योजनाओं की कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।वहीं ग्राम सभा, प्रबंधन समिति और शासी परिषद से उचित मंजूरी के बाद सभी परियोजनाओं को लागू करने के लिए डीएमएफटी कार्यालय को निर्देशित किया। वहीं चल रही वर्तमान परियोजनाओं में जो विलंबित हैं, उन्हें विस्तार नहीं देने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को पीडब्ल्यूडी कोड का सख्ती से पालन करने और इसका उल्लंघन होने पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। वहीं कार्यान्वयन एजेंसियों को पीडब्ल्यूडी कोड के अनुसार रद्द की गई किसी भी योजना के लिए अप्रयुक्त धन को चुकाने का निर्देश दिया।बैठक में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, नोडल पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।