एकलव्य मॉडल व आवासीय विद्यालयों में करें नामांकन सुनिश्चित : डीसी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विभाग अंतर्गत संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों एवं आश्रम विद्यालयों (शैक्षणिक सत्र 2023-24) से संचालन के लिए प्रस्तावित नए विद्यालयों सहित) की कक्षा 6, 7 एवं 8 में रिक्तियों के विरुद्ध पात्र छात्र-छात्राओं का नामांकन अपने स्तर पर गठित परीक्षा-सह-चयन समिति के माध्यम से पूर्ण करवाना सुनिश्चित किया जाए।
16 जनवरी 2023 विद्यालयों द्वारा अंतिम रूप से शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए रिक्तियों की जानकारी विभाग को उपलब्ध कराना।
21 जनवरी 2023 प्रमंडलीय उपनिदेशक द्वारा प्रवेश परीक्षा से संबंधित विज्ञापन का वेबसाइट तथा समाचार पत्रों में प्रकाशन।
25 जनवरी 2023 परियोजना निदेशक/जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक तथा समस्त प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को प्रवेश परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश की प्रकाशित प्रति तथा विद्यालयों में वितरण हेतु लक्ष्य के अनुसार मुदित आवेदन पत्र उपलब्ध कराने की अंतिम तिथि।
27 जनवरी 2023 प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करने की तिथि।
3 फरवरी 2023
परियोजना निदेशक/जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक तथा समस्त प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को प्रवेश परीक्षा से संबंधित आवेदन पत्रों की प्राथमिक समीक्षा बैठक।
10 फरवरी 2023 लक्ष्य के अनुरूप आवेदन पत्रों की उपलब्धता की द्वितीय समीक्षा बैठक।
20 फरवरी 2023 आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि।
25 फरवरी 2023 परियोजना निदेशक/जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा छात्रों के ऑनलाइन आवेदन पत्र को वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि।
3 मार्च 2023 प्रवेश परीक्षा की अंतिम तिथि।
15 मार्च 2023 ओएमआर सीट की जांच एवं प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित/प्रकाशित करने की अंतिम तिथि।
31 मार्च 2023 आवासीय विद्यालयों में नामांकन कराने की अंतिम तिथि।
8 अप्रैल 2023 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय एवं आश्रम विद्यालयों में प्रतीक्षा सूची में नामांकन करने की अंतिम तिथि।