परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाएं करें सुनिश्चित : उपायुक्त

0

डीजेन्यूज डेस्क : गुरुवार को उपायुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में एकलव्य मॉडल/आश्रम आवासीय एवं कल्याण विभागीय आवासीय विद्यालयों में नामांकन एवं प्रवेश परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कल्याण विभागीय आवासीय विद्यालय में नामांकन एवं प्रवेश परीक्षा हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनके दायित्व एवं कर्तव्यों से अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा कि पूरी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कदाचार मुक्त में परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित कराएंगे। उपायुक्त ने बताया कि पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय उच्च विद्यालय पीरटांड़ एवं अनुसूचित जाति बालक आवासीय उच्च विद्यालय खरगडीहा, जमुआ में परीक्षा का संचालन किया जाना है।

शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कल्याण विभाग की आवासीय विद्यालयों में नामांकन एवं प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 06.03.22 को किया जाना है। परीक्षा हेतु निर्धारित समय 11:00 बजे से 01:30 बजे है। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाएं, शौचालय पेयजल की व्यवस्था आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने परीक्षा का संचालन कोविड-19 अनुरोध व्यवहारों का उचित अनुपालन सुनिश्चित करते हुए करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने परीक्षार्थियों के लिए कमरा चिन्हित करते हुए एक बेंच पर एक छात्र/छात्रा के बैठने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीरटांड़ एवं जमुआ का निर्देश दिया कि दिनांक 06.03.22 को कोषागार गिरिडीह से प्रश्न पत्र प्राप्त कर अपने-अपने प्रखंड के परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचाने तथा परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को कोषागार में जमा करने के कार्यों को संपादित करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी केंद्र अधीक्षकों एवं स्टैटिक दंडाधिकारियों को परीक्षा के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा के दिन पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य विद्यालयों में नामांकन एवं प्रवेश परीक्षा के छूटे हुए बच्चों को चिन्हित करते हुए नामांकन पत्र पर सहमति प्राप्त करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा छूटे न, इसका खासा ध्यान रखने की आवश्यकता है।

बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले में संचालित कल्याण विभाग या अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय, खरगडीहा, जमुआ एवं पीरटांड़ में वर्ग 6, 7 एवं 8 के शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु परीक्षा लिया जाना है। उन्होंने बताया कि नामांकन हेतु विज्ञापन प्रकाशित की गई थी जिसमें कुल 396 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। जिनमें से पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत परीक्षा केंद्र अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय उच्च विद्यालय में 217 छात्राओं का आवेदन प्राप्त किया गया है। जिनमें से वर्ग 6 के 81, वर्ग 7 के 88 एवं वर्ग 8 के 48 छात्रा हैं। इसके अलावा जमुआ प्रखंड अंतर्गत परीक्षा केंद्र अनुसूचित जाति बालक आवासीय उच्च विद्यालय में कुल 179 छात्रों का आवेदन प्राप्त किया गया है। जिनमें से वर्ग 6 के 32, वर्ग 7 के 90 तथा वर्ग 8 के 57 छात्र हैं।

बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी खोरी-महुआ, अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, जमुआ एवं पीरटांड़, केंद्राधीक्षक आदि उपस्थित थे।

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *