200 विद्यालयों में 24 घंटे रनिंग वॉटर सुनिश्चित करें : नमन प्रियेश लकड़ा
200 विद्यालयों में 24 घंटे रनिंग वॉटर सुनिश्चित करें : नमन प्रियेश लकड़ा
वास्थ्य, पोषण, पेयजल एवं स्वच्छता, बाल संरक्षण, शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल एवं स्वच्छता, बाल संरक्षण, शिक्षा समेत अन्य संबंधित बिंदुओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी बिंदुओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में वाश इन इंस्टीट्यूशन एंड कम्युनिटी पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिला अंतर्गत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा सहित अन्य विकास के मुद्दों पर कार्य करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में संचालित अभियान की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा सभी जिलों से आए यूनिसेफ़ की राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय औऱ प्रखंड स्तरीय WASH टीम का स्वागत किया गया। उपायुक्त ने गिरिडीह जिले सभी विभागों व स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर जिले की विकास के लिए किए जा रहे अच्छे कार्यों के बारे में बताया और और उसे अपने जिले में भी कराने का सलाह दिया। इस बैठक में स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल एवम स्वच्छता, बाल संरक्षण, ड्रिंकिंग वाटर फैसिलिटी, वाशिंग फैसिलिटी, टॉयलेट फैसिलिटी औऱ महवारी स्वछता प्रबंधन के लिए जिला पेयजल एवं स्वछता विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग औऱ जिला समाज कल्याण विभाग एवम संबंधित विभागों को उचित दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही इन सभी इंडिकेटर को अपने सभी सम्बंधित सभी स्थानों स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र में सुधार करने के निर्देश दिए गए। सभी विद्यालयों में MHM लैब बनाने की बात की गई। साथ ही 200 विद्यालयों में 24 घंटे रनिंग वॉटर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में कुमार प्रेमचंद, WASH स्पेशलिस्ट एवं डॉ लक्ष्मी सक्सेना, WASH पदाधिकारी यूनिसेफ़, सिविल सर्जन डा. एसपी मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।