शीघ्र शुरू होगा नामांकन, पूरी करें तैयारियां : नमन प्रियेश लकड़ा

0
IMG-20240420-WA0094

शीघ्र शुरू होगा नामांकन, पूरी करें तैयारियां : नमन प्रियेश लकड़ा 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोडरमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर शनिवार को समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने कोडरमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने कोडरमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में किए गए तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नाम निर्देशन को लेकर सारी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी एईआरओ को बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केन्द्रवार मतदाताओं की संख्या, सेवा मतदाताओं की संख्या एवं विवरणी उपलब्ध कराया जाना, पोस्टल बैलेट (मतदान कर्मी, Absentee Voters of Senior citizen (category), Absentee Voters of PwD category), Absentee Voters of Essential Services), सेक्टर दण्डाधिकारी की सूची, P-2 dispatch, P-1 dispatch & cluster stay, P+1 arrival, Sector Officer Reserve EVM cluster की विवरणी, Dispatch Centre की विवरणी, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण की स्थिति, All Women Meneged Polling Station/Unique Polling Station पर चर्चा, परदानशीन मतदान केन्द्रों पर चर्चा, सुविधा / Permission पर चर्चा, Critical मतदान / Vulnerable मतदान केन्द्रों पर चर्चा व अन्य कई बिंदुओं पर विचार विमर्श कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही नाम निर्देशन का कार्य शुरू होगा। अतः सारी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा कर लें ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 19-कोडरमा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 20 बरकट्ट्ठा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 28-धनवार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 29-बगोदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 30-जमुआ (अ.ज.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 31 गाण्डेय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *