झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय पूर्वी टुंडी में नामांकन शुरू
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय पूर्वी टुंडी में कक्षा छः में छात्राओं का नामांकन मंगलवार से शुरू हो गया। इसका शुभारंभ बीडीओ अमृता सिंह ने विद्यालय के प्रवेश पंजी में एक बच्ची का नाम दर्ज कर किया। इस मौके पर मौजूद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि इस सत्र में विद्यालय में कक्षा छह में लक्ष्य के अनुसार पचास छात्रा एवं कक्षा आठ में एक छात्रा का नामांकन किया जाना है। इसकी सूची पूर्व में ही आवेदन के आधार पर तैयार की गई है। इस दौरान विद्यालय की वार्डन लोइस हेम्ब्रम ने विद्यालय में शिक्षिका के कमी की समस्या उठाते हुए विद्यालय में शिक्षक उपलब्ध कराने कि मांग रखी। इस पर बीईईओ राजीव रंजन ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले विद्यालय की सूची जिला कार्यालय को भेज दी गई है। साथ ही विद्यालय में शिक्षक उपलब्ध कराने की बात रखी गई है। मौके पर जिप सदस्य जेबा मराण्डी, लटानी पंचायत के मुखिया ऐनुल हक, मधु सुदन गोराई, कविता देवी, ममता कुमारी आदि मौजूद थी।