सड़क हादसे से भड़के लोगों ने बगोदर में तीन घंटे तक जीटी रोड को किया ठप
सड़क हादसे से भड़के लोगों ने बगोदर में तीन घंटे तक जीटी रोड को किया ठप
कंटेनर ने एक परिवार के चार लोगों को लिया चपेट में, महिला की मौत, तीन जख्मी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के बगोदर में औंरा के पास एक सड़क हादसे से आक्रोशित लोगों ने करीब तीन घंटे से अधिक समय तक जीटी रोड को ठप कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम हटाने में पुलिस और प्रशासन के पसीने छूट गए। सुबह करीब पौने दस बजे से वहां सड़क जाम था जो दोपहर एक बजे के बाद आश्रित परिवार को नियमानुसार सरकारी सहायता देने का आश्वासन मिलने के बाद जाम हटाने पर लोग सहमत हुए। इसके बाद पुलिस ने मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना के संबंध मेंं बताया जा रहा है कि बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औंरा मोड़ के पास सोमवार को तेज रफ्तार अंनियंत्रित कंटेनर सड़क पार कर रहे एक परिवार के चार लोगों को अपने चपेट में ले लिया। इससे 56 वर्षीय महिला बुधनी देवी की मौत हो गई जबकि उसकी बेटी चमेली देवी और चमेली देवी के दो बच्चे जख्मी हो गए। मृतक महिला व घायल बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा पंचायत के दामा गांव के रहने वाले हैं। घटना के बाद आक्रोशित ग्रमीणों ने जीटी रोड को जाम कर दिया। इधर सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे।