जख्मी युवक की मौत से भड़के ग्रामीणों ने गोविंदपुर-गिरिडीह मार्ग को किया जाम
जख्मी युवक की मौत से भड़के ग्रामीणों ने गोविंदपुर-गिरिडीह मार्ग को किया जाम
मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने महाराजगंज में किया प्रदर्शन
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : गोविंदपुर-गिरिडीह मुख्य सड़क पर महाराजगंज के समीप बुधवार शाम करीब 4 बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। यह जाम दो दिन पहले हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद लगाया गया। रात सवा नौ बजे तक मार्ग ठप है।
विदित हो कि दो दिन पूर्व महाराजगंज बेहड़ा के पास जेसीबी और बाइक के बीच टक्कर में लछुरायडीह पंचायत के कन्हाईडीह गांव निवासी गेंदु मंडल (32) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण
आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को टुंडी गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर रखकर जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि जेसीबी मालिक को बुलाकर पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। हालांकि, वाहन मालिक एक लाख रुपये देने के लिए तैयार था, जिससे सहमति नहीं बन पाई।
पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी
घटना की सूचना पर धनबाद मुख्यालय टू डीएसपी डीएन बांका, टुंडी अंचलाधिकारी जितेंद्र प्रसाद, टुंडी थानेदार उमाशंकर, और पूर्वी टुंडी थानेदार तारीख वसीम मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाई, जिससे जाम करीब पांच घंटे तक जारी रहा।
प्रशासन की अपील
प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि बातचीत के माध्यम से समस्या का समाधान निकाला जाए। फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बनी हुई है।