प्रदूषण से भड़के ग्रामीणों ने केमिकल फैक्ट्री पर किया प्रदर्शन
प्रदूषण से भड़के ग्रामीणों ने केमिकल फैक्ट्री पर किया प्रदर्शन
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : गोविन्दपुर साहिबगंज सड़क किनारे लटानी गांव के समीप बाइटल एनर्जी केमिकल फैक्ट्री से फैल रहे दुर्गंध से परेशान होकर मंगलवार को लटानी, आसमानडीह तथा सोगेडीह के ग्रामीणों ने केमिकल फैक्ट्री के सामने विरोध प्रदर्शन किया। दुर्गंध से परेशान ग्रामीणों ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री से निकल रहे दुर्गंध से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। चौबीसों घंटे केमिकल फैक्ट्री के दुर्गंध आसपास क्षेत्रों में फैली रहती है। केमिकल फैक्ट्री के सामने से गुजरने पर राहगीरों को नाक बंद करना पड़ता है। साथ ही फैक्ट्री के नजदीकी गाँव खासकर लटानी, आसमानडीह तथा सोगेडीह के ग्रामीणों के घर तक यह बदबू फैली रहती है। समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला परिषद सदस्य जेबा मरांडी को लिखित शिकायत आवेदन देते हुए समस्या के समाधान की मांग की है। इस सम्बंध में जिला परिषद सदस्य जेबा मरांडी ने कहा कि उपायुक्त को समस्या से अवगत कराया जायेगा तथा समस्या निराकरण की मांग की जायेगी। फैक्ट्री के सामने प्रदर्शन करने वालों में रंजीत चन्द्र, श्यामापद दत्ता, दिनेश दत्ता, विजय दास, कार्तिक चन्द्र, तारापद दास, नेपाल गोराईं, विलास चन्द्र आदि शामिल थे।