प्रबुद्धजनों ने बीसीसीएल कर्मी के चिकित्सक पुत्र को किया सम्मानित

0
IMG_24032022_193038_(1100_x_600_pixel)

डीजे न्यूज लोयाबाद (धनबाद) : प्रतिभा अवसर की मोहताज नहीं होती।इस बात को साबित कर दिखाया है,कोलियरी क्षेत्र मे रहने वाले सुवेंदू बनर्जी ने।लोयाबाद कोलियरी के दुर्गामंदिर निवासी बीसीसीएल के सर्वे विभाग मे चेनमेन के रूप मे कार्यरत मानिक बनर्जी के पुत्र सुवेंदू बनर्जी ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर गौरवान्वित होने का अवसर दिया।बुधवार की शाम दुर्गामंदिर के प्रबुद्धजनो ने एक समारोह आयोजित कर डा सुवेंदू बनर्जी का सम्मान किया गया।इस मौके पर वक्ताओ ने सुवेंदू की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मेडिकल क्षेत्र मे और आगे बढ़े और सेवा करे।इस मौके पर सुवेदू ने बताया वह आगे एमडी करना चाहता हैं।और अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं। कहा कि युवा अगर सकारात्मक सोच के साथ मेहनत करे तो सफलता जरूर मिलती है।सुवेंदू ने बताया कि प्रारंभिक से लेकर प्लस टु तक की शिक्षा डीएवी स्कुल मुनीडीह से की।2015 मे पास आउट होने के बाद झारखंड कंबाईड की परीक्षा पास करने के बाद बीडीएस विभाग मिल रहा था।जिससे में संतुष्ट नही था।फिर अपने बड़े भाई की सलाह पर बेंगलौर मे डालियन मेडिकल युनिवर्सटी पीआर चाईना के लिए इंटरव्यू दिया जिसमे मुझे सलेक्ट कर लिया गया।2015–20 सेशन में चाइना मे रहकर बैचलर ऑफ मेडिसीन एवं सर्जरी मे डिग्री हासिल किया।भारत आने के बाद एफएमजीई के नेशनल बोर्ड ऑफ इक्जामिनेशन की परीक्षा को पहले बार ही पास कर आज धनबाद के एसएनमएमसीएच मे जुनियर रेसिंडेंस डॉक्टर के रूप मे कार्यरत हूं।साथ ही धनबाद के नामधारी हॉस्पिटल मे भी सेवा दे रहा हूं।मौके पर डा विजय कुमार पांडेय,रवि चौबे,उज्ज्वल नायक,पुतुल झा,बिनोद चौधरी,मुकेश झा,मनोज वर्णवाल,सुरेश यादव,मुन्ना यादव,चंदन सिंह,सचिता सिंह आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *