देशभक्ति से ओतप्रोत गीत और नृत्य से मोह लिया मन

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

देशभक्ति से ओतप्रोत गीत और नृत्य से मोह लिया मन

स्वतंत्रता दिवस की संध्या आयोजित जिला प्रशासन के कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने कला, नृत्य एवं संगीत से दर्शक दीर्घा में देशभक्ति की भावना का संचार किया

डीजे न्यूज, गिरिडीह : स्वतंत्रता दिवस की संध्या स्थानीय नगर भवन में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसमें कुल 13 प्रतिभागियों/संस्थानों ने भाग लिया। जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (CM School of Excellence), नेत्रहीन बाल विकास विद्यालय, अजीडीह, कार्मेल स्कूल, चाणक्या पब्लिक स्कूल, सर जेसी बोस +2 बालिका उच्च वि. (CM School of Ecellence), सीसीएल डीएवी पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, जमुआ, ओपेन माइंड वर्ल्ड स्कूल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, सुभाष पब्लिक स्कूल, प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल, पाण्डेयडीह, सिरसिया बी.एन. एस. डीएवी पब्लिक स्कूल और सलूजा गोल्ड पब्लिक स्कूल शामिल है।

 

बालक बालिकाओं के कला, नृत्य एवं संगीत देखकर उपायुक्त समेत पूरी दर्शक दीर्घा अभिभूत

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शामिल उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। सभी बच्चों ने कार्यक्रम में अच्छी प्रस्तुति दी। यहां के बालक और बालिकाओं ने अपने कला, नृत्य, संगीत आदि के माध्यम से देशभक्ति का जो जज्बा पैदा किया ऐसा प्रतीत होता है कि हम अपने अतीत में खो गए। दर्शक दीर्घा में बैठे लोग भी प्रस्तुति देखकर पूरी तरह मंत्रमुग्ध हो गए। उपायुक्त ने कहा कि आज का कार्यक्रम आप सभी के सहयोग व समन्वय से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों/बाल कलाकारों को उपायुक्त के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *