गिरिडीह में 13 को लगेगा रोजगार मेला, 15 बड़ी कंपनियां आएगी
डीजे न्यूज गिरिडीह : 13 फरवरी को झंडा मैदान में जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशनल सोसाइटी (JSLPS) के द्वारा लगाया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही है। इस रोजगार मेला के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर 2 कौशल रथ 5 फरवरी को विभिन्न प्रखंडों में रवाना किया गया था, जिसके द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस रोजगार मेला में अलग-अलग सेक्टर की 15 बड़ी कंपनियां आएगी। जिले के युवाओं को उनके हुनर/योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराएगी। इस रोजगार मेला को लेकर JSLPS के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।
गौरतलब है कि रोजगार मेला को लेकर जिले के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रही है। सभी युवाओं से आग्रह है कि इस सुनहरा अवसर को दृष्टिगत रखते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ जरूर भाग लें और रोजगार प्राप्त करें।
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
एजुकेशनल सर्टिफिकेट
यदि आपके पास अनुभव प्रमाण पत्र हो तो अवश्य लाएं