धनबाद में रोजगार मेला 16 को, 3552 युवाओं को मिलेगा रोजगार

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

धनबाद में रोजगार मेला 16 को, 3552 युवाओं को मिलेगा रोजगार

डीजे न्यूज, धनबाद: रोजगार की तलाश में भटक रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। वैसे युवाओं के लिए दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला 16 फरवरी को अवर प्रादेशिक नियोजनालय बरटांड़ के परिसर में लगेगा।

श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवक- युवतियों के लिए यह रोजगार मेला 3552 पदों के लिए आयोजित किया जा रहा है। सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक आयोजित मेला में अभ्यर्थियों को बायोडाटा की दो प्रति लेकर आनी है। रोजगार मेला में 08 हजार महीना से लेकर 50 हजार तक की नौकरी मिलेगी। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए इच्छुक आवेदक का झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंध होना आवश्यक है। आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक,आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज का फोटो, नियोजनालय का निबंध कार्ड, अपना बायोडाटा एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र (न्यूनतम अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत) के साथ रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं। इस रिक्तियों के विरुद्ध भर्ती के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी हैं। नियोजनालय एवं विभाग मात्र सुविधा उपलब्ध कराता है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *