‘विद्यालय विकास में बाधा उत्पन्न कर रहे समग्र शिक्षा अभियान के कर्मी’

0
IMG_26032022_191308_(1100_x_600_pixel)

डीजे न्यूज डेस्क : विद्यालय विकास अनुदान हेतु आवंटित राशि के बदले काम कर चुके विद्यालय प्रधान को राशि निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले के कई विद्यालय प्रधान द्वारा संघ को यह सूचना मिली है कि कई बीइइओ, बीपीओ, सीआरसी , अकॉउंटेन्ट द्वारा दस प्रतिशत कमीशन की मांग की जाती है जिस कारण वे विद्यालय विकास हेतु कार्य करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। यह कहना है झारखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ, गिरिडीह के जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद का। आगे कहते हैं कि कई पदाधिकारी एवं परियोजना कर्मी द्वारा किसी खास दुकान से सामान क्रय करने का दबाव बनाया जाता है। कई विद्यालय प्रधान द्वारा क्रेडिट पर काम पूर्ण करवा दिया गया है । सबसे बड़ी बात तो यह कि बीइइओ और बीआरसी कमीशन की आस में एडवाइस बैंक को नहीं भेजा जा रहा है जिससे भुगतान नहीं हो पा रहा है। झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ विद्यालय विकास में बाधक बने कर्मियों से आग्रह करता है कि दो दिनों के अन्दर संबंधित विद्यालयों का एडवाइस बैंक को भेज दें अन्यथा संगठन जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं उपायुक्त महोदय से इसकी शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करेंगे। संगठन सभी समग्र शिक्षा अभियान के कर्मियों से विद्यालय विकास में सहयोग करने का अनुरोध करता है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *