बकाया वेतन की मांग को ले कर्मियों ने किया प्रदर्शन
बकाया वेतन की मांग को ले कर्मियों ने किया प्रदर्शन
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बकाया वेतन व बोनस भुगतान करने की मांग को लेकर बीसीसीएल एरिया वन में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। आउटसोर्सिंग परिसर में प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बताया क 31 दिसंबर तक कंपनी में नियमित रूप से काम किया।
पहली जनवरी को अचानक नो वर्क नो पे का नोटिस चिपका दिया। इस बात की जानकारी लेने पर प्रबंधन ने कार्य समाप्त होने की बात कही। कर्मियों ने कहा कि प्रबंधन तानाशाही रवैया अख्तियार किए हुए है। काम बंद करने के पहले कर्मियों का पावना राशि और तीन माह का अग्रिम वेतन कंपनी को देना चाहिए।