असंगठित मजदूरों की बैठक में एकजुटता पर बल

0
IMG-20231110-WA0029

असंगठित मजदूरों की बैठक में एकजुटता पर बल 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : पुराना श्यामबाजार छह नंबर में शुक्रवार को असंगठित मजदूरों की हुई बैठक में तेतुलमुड़ी कोल डंप में ही मजदूरी मिलने पर खुशी का इजहार किया गया। कतरास नगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विकास सिंह ने मजदूरों से एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि पीकिंग-ब्रिकिंग का काम मिलने से रोजी-रोटी का जुगाड़ सुनिश्चित हुआ है। राजेश तूरी, कृष्णा राम, संजीदा खातून, किरण देवी, सूरज गुप्ता, राजेश भुइयां, परमेश्वरी देवी, अनवरवा देवी, शहनाज खातून, सोनी देवी, सोमा देवी, झलकी देवी, मिंटू,सिंह, ललिता देवी, सूर्यदेव भुइया, मोनू मिश्रा, रुक्मणि देवी, सारो देवी, राजकुमारी देवी, रियाज अंसारी शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *