गोबर गैस प्लांट को बढ़ावा देने पर बल
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंंडी, धनबाद : स्वच्छ भारत मिशन फेज दो के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रखंड सभागार में मुखियाओं एवं जल सहियाओं के साथ बैठक की गई। बैठक में चर्चा किया गया की फेज एक में सभी घरों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया था। उसी तरह फेज दो में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सेनेटरी निपटान, गोबर गैस प्लांट को बढ़ावा देने पर बल दिया गया है। । बैठक में मुख्य रूप से लटानी पंचायत के मुखिया ऐनुल हक, खमा मोदक, सतीश मुर्मू, बुलू देवी, सुनीता मरांडी, कन्हाई चार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अनवर अंसारी, लक्ष्मी रजक, जनार्दन प्रसाद सिंह, संतोष कुमार महतो के अलावा सहिया मौजूद थीं।