पूर्वी टुंडी में ड्रॉपआउट बच्चों की ऑनलाइन एंट्री पर जोर
पूर्वी टुंडी में ड्रॉपआउट बच्चों की ऑनलाइन एंट्री पर जोर
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :
शनिवार को बीआरसी कार्यालय, फतेहपुर में बीईईओ राजीव रंजन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीपीओ सुजीत महतो, बीआरपी, सीआरपी, एमआईएस प्रभारी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
शिशु पंजी समेकन पर विशेष निर्देश
बैठक में बीईईओ ने सभी विद्यालयों को दो दिनों के भीतर शिशु पंजी समेकन प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही, ड्रॉपआउट बच्चों को संबंधित विद्यालयों में इंपोर्ट करते हुए उनकी ऑनलाइन एंट्री पूरी करने का निर्देश दिया गया।
यू डाइस प्लस कार्य जल्द निपटाने का आदेश
बीईईओ ने यू डाइस प्लस के ऑनलाइन पोर्टल पर शेष कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि डेटा एंट्री कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
नवभारत साक्षरता अभियान पर जोर
बैठक में नवभारत साक्षरता अभियान के तहत उल्लास ऐप पर आवेदकों की ऑनलाइन एंट्री और छात्रवृत्ति एवं साइकिल वितरण के अवशेष डेटा को जल्द से जल्द बीआरसी कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
एमडीएम सेल और अन्य अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में एमडीएम सेल के ललन सेन, दिनेश भट्टाचार्य, हेमंत कुमार दे, अब्दुल मतीन अंसारी, शैलेन्द्र कुमार, संजीव मंडल और छोटू रक्षित समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
बीईईओ राजीव रंजन ने कहा कि सभी कार्यों को तय समयसीमा के भीतर पूरा करें ताकि प्रखंड के शिक्षा और विकास से संबंधित कार्यों में देरी न हो।