झरिया व धनबाद विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर

0
IMG-20240124-WA0083

झरिया व धनबाद विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर 

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी  वरुण रंजन ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान धनबाद एवं झरिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर चर्चा की गई। डीसी ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों से विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। राजनीतिक दल भी मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर लोगों को मतदान करने और उसकी प्रक्रिया के प्रति जागरुक करने के लिए मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन तैयार किया गया है। इसमें ईवीएम मशीन, वीवीपैट के साथ एलईडी टीवी भी है। यह सभी छह विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में जाकर लोगों को ईवीएम, वीवीपैट की जानकारी देने के साथ साथ उनको मतदान करने के लिए जागरुक कर रही है। 18 वर्ष से अधिक आयु के वैसे लोग जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है अथवा जिनका नाम मतदाता सूची से डिलीट हो गया है वे प्रपत्र 6 भरकर बीएलओ को दे। बैठक में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से संबंधित जानकारी भी प्रतिनिधियों को दी गई। वहीं सभी राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने का आग्रह किया गया। प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र त्रिवेदी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के लक्खी सोरेन, मुकेश सिंह, आजसू श्री रतीलाल महतो के अलावा बीएसपी, आरजेडी, सीपीआइ (एम) के प्रतिनिधि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *