आंतरिक संसाधन से राजस्व बढ़ाने पर जोर

0
IMG-20231101-WA0043

आंतरिक संसाधन से राजस्व बढ़ाने पर जोर 

डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड विधानसभा के आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति ने सभापति सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सभापति ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति, राजस्व संग्रह व विकास योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही केंद्र प्रायोजित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारी को आंतरिक संसाधन से राजस्व में बढ़ोतरी लाने पर बल दिया और रिपोर्ट प्राप्त किया। उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला सहकारिता पदाधिकारी रुमा झा, जिला नियोजन पदाधिकारी  आनंद कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *