योग्य लाभुकों को अबुआ आवास योजना से करें लाभान्वित : नमन प्रियेश लकड़ा

0
IMG-20231122-WA0023

योग्य लाभुकों को अबुआ आवास योजना से करें लाभान्वित : नमन प्रियेश लकड़ा

डीजे न्यूज, गिरिडीह :  ग्रामीण विकास विकास विभाग झारखंड सरकार के कल्याणकारी प्रयास से गरीबों को अपना आशियाना मिलेगा। इसी कड़ी में बुधवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अबुआ आवास योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अबुआ आवास योजना की मुख्य विशेषताओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम दिनांक 24 नवम्बर से 26 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसी कैम्प में अलग स्टाल लगाया जाएगा। उसी स्टाल में लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया जायेगा। लाभुक अपना जॉब कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति के साथ आवेदन पूर्ण रूप से भरें कि उनका एप्पलीकेशन में इंट्री किया जा सके।

 

लाभार्थी चयन के मापदंड निम्न प्रकार से किया जाएगा

 

जैसे कच्चे घरों में रहने वाले परिवार, आवास विहीन एवं निराश्रित परिवार, विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह, प्राकृतिक आपदा के शिकार परिवार, बंधुआ मजदूर, वैसे परिवार जिन्हें राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार द्वारा संचालित आवास योजना योजना यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, बिरसा आवास योजना, इंदिरा आवास योजना इत्यादि आवास का लाभ नहीं दिया गया हो। सभी पात्रता मापदंड के अनुसार लाभार्थी की स्थायी प्रतीक्षा सूची ग्राम सभा मे तैयार की जाएगी। पोर्टल द्वारा तैयार सूची का सत्यापन एप के माध्यम से प्रखंड स्तर से गठित चार सदस्यीय समिति के द्वारा किया जाएगा।

 

योजनाओं का क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण और निगरानी ई-गवर्नेंस के माध्यम से की जाएगी। आवास निर्माण हेतु कुल सहायता राशि 2,00,000 रुपया प्रति ईकाई हैं। आवास का निर्माण तीन कमरे के साथ 31 वर्ग मीटर में किया जाएगा जिसमें स्वच्छ रसोईघर भी शामिल है। घर के निर्माण के लिए यूनिट सहायता राशि के अलावा मनरेगा के तहत अधिकतम 95 मानव दिवस, केंद्र तथा राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ अभिसरण के माध्यम से दिया जाएगा। योजनाओं का क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण और निगरानी ई-गवर्नेंस के माध्यम से की जाएगी।

 

लाभुकों को आवास योजना से आच्छादित करें : उपायुक्त

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से एक महत्वपूर्ण योजना है। प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभुकों का चयन करते हुए अबुआ आवास योजना का लाभ देंगे। इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

बैठक में निदेशक डीआरडीए, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *