हाथियों ने सरिया10 क्विंटल आम के फसल को किया नुकसान
डीजे न्यूज, सरिया, गिरिडीह :
जंगली हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की देर शाम से सरिया थाना क्षेत्र के लालोकोनी गांव में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के इस उत्पात में लालोकोनी गांव में लगे वन विभाग के द्वारा आम के बगीचे के लगभग 10 क्विंटल आम की फसल को हाथियों ने रौंद डाला। वहीं हाथियों के गांव में प्रवेश की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर देर रात को ही हाथियों के झुंड को भगाया,लेकिन कुछ देर के बाद पुनः हाथियों का दल उर्रो गांव में प्रवेश कर गया और सुबह 6 बजे तक उत्पात मचाता रहा। हाथियों के इस हमले में किसान संजय सिंह, ओम प्रकाश जायसवाल ,रोशन रवानी आदि के फसलों व चारदीवारी को भी नुकसान पहुंचा। जिसे लेकर किसानों के द्वारा वन विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की गई है। इधर सरिया वन विभाग के द्वारा बताया गया कि फिलहाल हाथियों को खदेड़ कर बिरनी प्रखंड की सीमा क्षेत्र में भेज दिया गया है। किसानों से आवेदन मिलने पर मुआवजे को लेकर विभागीय प्रक्रिया की जाएगी। दूसरी ओर बार-बार जंगली हाथियों की आबादी भरे इलाके में प्रवेश करने से ग्रामीण भय व दहशत में इन दिनों जीवन काट रहे हैं।