पीरटांड़ में फिर धमके हाथी, फसलों को पहुंचाया नुकसान
पीरटांड़ में फिर धमके हाथी, फसलों को पहुंचाया नुकसान
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ के कुम्हारलालो पंचायत स्थित बरमसिया में चार हाथियों के झुंड ने एक बार फिर आतंक मचाया है, जिससे बाजरा और धान की फसलें बर्बाद हो गई हैं। ग्रामीणों के अनुसार, धान कटाई के समय हर साल हाथियों का यह झुंड पीरटांड़ में आता है और फसलों को नुकसान पहुंचाता है।
मंगलवार की देर रात, दो बड़े और दो छोटे हाथियों के इस झुंड ने पहाड़ी के नीचे स्थित खेतों में उत्पात मचाया और फसलों को नष्ट कर दिया। बरमसिया निवासी बरसा सोरेन और रूपलाल बास्के के खेत में लगे बाजरा की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया गया, जबकि बिसुलाल सोरेन के खेत में लगे धान की फसल को भी हाथियों ने रौंद दिया।
ग्रामीण तालो सोरेन ने बताया कि देर रात हाथियों ने गाँव से दूर खेतों में फसलों को नुकसान पहुँचाया, जिससे गांव में डर का माहौल है। लोग अब शाम से पहले ही धान की कटाई करने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रभारी रोहित कुमार पनोरी और वनपाल आशीष मिश्रा ने पुष्टि की कि हाथियों ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। फिलहाल, हाथी पहाड़ी में हैं और लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है।