पीरटांड़ में हाथियों का आतंक
पीरटांड़ में हाथियों का आतंक
आदिवासी परिवारों के घर किए ध्वस्त, मंत्री ने किया मुआयना
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : पीरटांड़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक एक बार फिर शुरू हो गया है। इस बार हाथियों का झुंड पारसनाथ के तराई इलाके में पहुंचा, जहां उन्होंने दो आदिवासी परिवारों के घरों को क्षति पहुंचाई। घटना बुधवार रात की है।
इससे पहले, हाथियों का यह झुंड कुड़को पंचायत के विरगांव इलाके में था, जो रात में बदगांवा पहुंचा और बसगदवा टोला में चरक किस्कू और बिरालाल किस्कू के घरों को तोड़ दिया। इनमें से एक प्रधानमंत्री आवास योजना का नया मकान था जबकि दूसरा एक पुराना खपरैल मकान था। घटना के समय घरवाले सभी दूर भाग गए, जिससे उनकी जान बच सकी।
घटना की सूचना मिलते ही सुबह मुखिया पति घनश्याम महतो मौके पर पहुंचे और वरीय अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू सीओ गिरिजानंद किस्कू और अन्य अधिकारी पहुंचे। मंत्री सुदिव्य कुमार ने तत्काल राहत के रूप में दस हजार रुपये का चेक और पचास किलो चावल दिया। साथ ही, वन विभाग को बाकी मुआवजा जल्द देने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि पीरटांड़, डुमरी और टुंडी क्षेत्रों में हाथियों का आतंक कोई नई बात नहीं है। झारखंड अलग राज्य बनने के बाद से अब तक इन तीन प्रखंडों में लगभग पचास लोगों की जान हाथियों ने ली है, जबकि फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं आम है। एक बार आक्रोशित लोगों ने एक हाथी को जान से मार भी दिया था।