गोमिया में झुंड से भटका हाथी कुएं में गिरा, मौत
गोमिया में झुंड से भटका हाथी कुएं में गिरा, मौत
डीजे न्यूज, बोकारो : गोमिया के महुआटांड़ थाना अंतर्गत गोपो गांव में गुरुवार की रात एक जंगली हाथी के कुएं में गिरने से मौत हो गई। यह हाथी अपने झुंड से बिछड़कर गोपो गांव पहुंच गया। इस क्रम में वह गिरकर एक सूखे कुएं के गोफ में फंस गया। स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन निकाल नहीं पाए। तड़प-तड़पकर हाथी ने यहां दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हाथी के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी विभाग कर रहा है।