गिरिडीह में बिजली करंट से हाथी की मौत
गिरिडीह में बिजली करंट से हाथी की मौत
वन विभाग के कर्मी और ग्रामीण देर रात को हाथियों के झुंड को खदेड़ रहे थे, इसी क्रम में ताराटांड़ के नीमटांड़ में बिजली तार की चपेट में आया था हाथी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के ताराटांड़ थाना अंतर्गत नीमटांड़ गांव में बुधवार की देर रात खदेड़ने के क्रम में एक विशालकाय हाथी बिजली तार की चपेट में आ गया। इससे उक्त हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। झुंड के बाकी हाथी उसरी फॉल इलाके में डेरा डाले हुए है।
हाथी की मौत की सूचना पाकर डीएफओ प्रवेश अग्रवाल समेत वन विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है। विदित हो कि 33 जंगली हाथियों का झुंड गिरिडीह, धनबाद और जामताड़ा में उत्पात मचा रहा है। पिछले दस दिनों में हाथियों के इस झुंड ने गिरिडीह और धनबाद में चार लोगों को कुचलकर मार डाला है।