पूर्वी टुंडी में 24 घंटे से बिजली गुल, बिजली विभाग की नहीं खुली नींद
पूर्वी टुंडी में 24 घंटे से बिजली गुल, बिजली विभाग की नहीं खुली नींद
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुण्डी प्रखंड क्षेत्र में रविवार दोपहर से बिजली आपूर्ति सेवा ठप है। 24 घंटे बाद भी सेवा बहाल
नहीं हुई है। रघुनाथपुर सबस्टेशन की मशीन में आई खराबी को ठीक करने में बिजली विभाग ने रूचि
नहीं ली। जिस कारण सोमवार पूरे दिन में बिजली विभाग के एमआरटी टीम रघुनाथपुर सबस्टेशन में मरम्मत कार्य के लिए नहीं पहुंची।
पूर्वी टुण्डी के जिप सदस्य जेबा मराण्डी ने बताया कि सोमवार सुबह बिजली विभाग के कर्मियों से बिजली आपूर्ति सेवा ठप रहने का कारण पूछा गया तो रघुनाथपुर सबस्टेशन में खराबी होने की जानकारी मिली। साथ ही सब स्टेशन में आई खराबी की मरम्मत के लिए जिला से एमआरटी टीम के पहुंचने की जानकारी दी गई। परंतु सोमवार दोपहर बाद भी सबस्टेशन में मरम्मत कार्य के लिए कोई टीम नही पहुंची। जिससे मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका है। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए बिजली विभाग के कर्मियों से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वे फोन नहीं उठा रहे थे। बिजली विभाग के इस लापरवाह रवैए पर जिप सदस्य ने कड़ी नाराजगी जताई है।कार्यपालक अभियंता को फोन कर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू कर बिजली आपूर्ति सेवा बहाल करने को कहा। जिसपर कार्यपालक अभियंता ने जल्द ही एमआरटी टीम भेज कर सबस्टेशन मरम्मत कार्य कर विद्दुतापूर्ति सेवा बहाल करने की बात कही। समाचार लिखे जाने तक रघुनाथपुर सबस्टेशन में मरम्मत कार्य के लिए जिला से एमआरटी की टीम नहीं पहुंची थी। जिस कारण मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका है। वही उमस भरी गर्मी में लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। लगातार इतने लंबे समय से विद्दुतापूर्ति सेवा ठप होने से क्षेत्र के लोगों के घरों का इनवर्टर एवं मोबाइल आदि डिस्चार्ज हो चुका था।