एक परिवार को बचाने के लिए गांडेय में थोपा गया चुनाव : दिलीप वर्मा

0
IMG-20240507-WA0092

एक परिवार को बचाने के लिए गांडेय में थोपा गया चुनाव : दिलीप वर्मा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गांडेय से भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने मंगलवार को बेंगाबाद में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगो से समर्थन की अपील की। उन्होंने बेंगाबाद, दामोदरडीह, बेंगाबाद बाजार, आदर्श नगर , गेनरो पंचायत के बाथनबारी, लुप्पी पंचायत समेत कई स्थानों में डोर टू डोर जनसंपर्क चलाया। मौके पर उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है वहीं झारखंड में भ्रष्टाचार हावी है। नित्य नोटों का ढेर मिल रहा है। गांडेय उपचुनाव भी आम जनता पर थोपा गया है सिर्फ एक परिवार को बचाने के लिए। कहा कि उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा है। मौके पर महेन्द्र वर्मा, रामरतन राम, शिवपूजन राम, रामप्रकाश सिंह, शालिनी वैश्कियार, संतोष मंडल, सुधीर राणा, श्रीकांत राणा, अजित राणा, रिंकू राणा, अर्जुन वर्मा समेत कई मौजद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *