अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की पूर्वी टुंडी कमेटी का 28 को होगा चुनाव

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की पूर्वी टुंडी कमेटी का 28 को होगा चुनाव 

तदर्थ कमिटी के अध्यक्ष बने हरदेव व चंद्रदेव सचिव 

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की पूर्वी टुंडी अंचल कमिटी का चुनाव 28 जनवरी को होगा। यह निर्णय बुधवार को यहां मध्य विद्यालय लटानी में संघ की हुई बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में सुनील भगत, शंभू शरण अम्बष्ठ एवं रामचंद्र मिश्र मुख्य रूप से मौजूद थे। इसमें पूर्वी टुंडी के सभी संकुल से अनेकों शिक्षकों ने अपनी सहभागिता एवं समर्थन दिया। चुनाव को लेकर तदर्थ समिति का भी गठन किया गया। तदर्थ समिति में हरदेव कुमार सिंह को अध्यक्ष, चन्द्रदेव मंडल को सचिव, राजीव कुमार एवं संतोष कुमार संयुक्त सचिव, संजय पाण्डेय को संगठन सचिव, सूर्यनारायण यादव एवं राजू रविदास को उपाध्यक्ष तथा असलम अंसारी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक का संचालन सत्येन्द्र नारायण सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जानकी रविदास ने किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *