प्रजापति कुम्हार महासंघ की प्रदेश कमिटी का 24 दिसंबर को होगा चुनाव

0
IMG_20231126_150445

17 दिसंबर को होगा महासंघ का धनबाद जिला सम्मेलन

डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ धनबाद जिला की बैठक रविवार को जिला प्रजापति भवन सह कला प्रशिक्षण केंद्र भूईफोड़ में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगमी 17 दिसंबर को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी प्रखंड के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में 24 दिसंबर को प्रस्तावित प्रदेश कमिटी के चुनाव पर चर्चा हुई।बैठक में महादेव कुम्हार (शहरपुरा), दक्षिणेश्वर कुम्हार, रामपद कुमार,जितेंद्र पंडित, हरेराम पंडित, बासुदेव कुमार, बसंत राम, प्रकाश कुमार,अर्जुन पंडित, सूदन कुंभकार,सीताराम कुंभकार, अवध किशोर कुंभकार, लक्ष्मण कुमार, नारायण कुम्हार, दीपक कुमार, अशोक कुमार, लखन कुमार, माणिक कुमार, पलटन कुंभकार, मोहन कुम्हार,पंकज कुमार के साथ संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *