शाखा परिषद की बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा: ईसीआरकेयू

0
IMG-20240901-WA0087

शाखा परिषद की बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा: ईसीआरकेयू 

यूपीएस की कमी खामी को दूर करने के लिए संघर्ष जारी रहेगा: आरके सिंह 

धनबाद: रेल कर्मचारियों के हितों के लिए ईसीआरकेयू ने हमेशा संघर्ष किया है। उक्त बातें शाखा परिषद बैठक का संचालन करने के दौरान धनबाद टू शाखा के सचिव आर के सिंह ने कहीं। शाखा कार्यालय में सम्पन्न हुई शाखा परिषद क़ि बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष एन के खवास ने किया।  बैठक में सभी शाखा पदाधिकारी उपस्थित थे। यूनियन के मान्यता प्राप्ति के लिए  4, 5, 6 दिसम्बर को होने वाले चुनाव पर विशेष चर्चा हुई । वर्ष 2007 तथा 2013 में मान्यता प्राप्त करने के लिए हुए चुनाव में एकमात्र  ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को मान्यता हासिल हुई थी और इस प्रकार ईसीआरकेयू पिछले सतरह वर्षों से ईस्ट सेंट्रल रेलवे में रेलकर्मियों के विभिन्न समस्याओं और मांगों को रेल प्रशासन के समक्ष उठाती रही है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हालांकि यू पी एस द्वारा लंबे समय से गारंटी पेंशन की मांग पूरी हुई है फिर भी इस स्कीम में जो भी कमी खामी है उसकी समीक्षा कर दूर करने के लिए आवश्यक फोरम तक बात पहुंचाई जाएगी तथा समाधान होने तक रेलकर्मियों के सहभागिता से आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में एन के खवास, आर के सिंह, विश्वजीत मुखर्जी, परमेश्वर कुमार, सुदर्शन महतो, अजय सिंह, एस चक्रवर्ती, प्रदीपतो सिन्हा, मानवेंदु कुमार, मुकेश, रीतीलाल गोप, सुरोजित कुमार पाल, रोहित कुमार, ए के दास आदि  उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *