निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ को दिए गाइड लाइन

0
IMG-20230719-WA0025

निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ को दिए गाइड लाइन 

डीजे न्यूज, धनबाद : बुधवार दिनांक 19 जुलाई को मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के निमित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 43-बाघमारा-सह- निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी बाघमारा तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-

अंचल अधिकारी बाघमारा की अध्यक्षता में सभी बीएलओ/ बीएलओ सुपरवाइजर बाघमारा प्रखंड के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 43-बाघमारा-सह- निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी बीएलओ/ बीएलओ सुपरवाइजर को Pre- Revision Activities तथा Revision Activities के गतिविधियों के संबंध में अवगत कराते हुए निम्न दिशा निर्देश दिए गए।

 

21 जुलाई से 21 अगस्त तक बीएलओ द्वारा प्रत्येक घर को दो बार भ्रमण किया जाना है। प्रत्येक घर भ्रमण के पश्चात उस घर में स्टीकर चिपकाना है जिसमें मतदान केंद्र संख्या तथा प्रथम भ्रमण की तिथि तथा द्वितीय भ्रमण की तिथि अंकित किया जाएगा।

घर घर सर्वेक्षण के दौरान जिन मतदाताओं का मतदाता सूची ब्लैक एंड वाइट फोटो है, जिनकी सूची उपलब्ध करा दी गई थी। उसमें रंगीन फोटो प्राप्त कर प्रपत्र 8 के माध्यम से ब्लैक एंड वाइट फोटो को रिप्लेस करेंगे एवं मतदाता सूची में अन्य त्रुटि में भी प्रपत्र 8 प्राप्त करते हुए बीएलओ ऐप के माध्यम से इंट्री करने का निर्देश दिया गया।

घर-घर सर्वेक्षण के पश्चात सत्यापन के क्रम में यदि किसी घर में 18+ वर्ष आयु के अहर्ता प्राप्त व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं हो तो मतदाता सूची में निबंधन हेतु प्रपत्र 6 के साथ-साथ पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, पता, प्रमाण पत्र एवं आयु प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे।

 

घर-घर सर्वेक्षण के क्रम में मृत स्थानांतरण व्यक्ति के परिवार से प्रपत्र-7 प्राप्त करेंगे तथा मृतक स्थानांतरण व्यक्ति के साथ आवेदक का संबंध भी अंकित करेंगे।

 

सभी बीएलओ को बीएलओ ऐप में प्रपत्र 6 एंट्री में नाम, पिता/पति का नाम, उम्र के साथ-साथ पता भी सही सही भरा जाना अति आवश्यक है। क्योंकि पहचान पत्र स्पीड पोस्ट/ डाक के माध्यम से वितरण किया जा रहा है।

 

सभी बीएलओ को Pre- Revision Activities तथा Revision Activities से संबंधित जानकारी प्रत्येक 15 दिनों में आम सभा का आयोजन चुनाव पाठशाला कार्यक्रम हेतु तथा आमसभा बैठक की कार्यवाही एवं फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी बीएलओ सुपरवाइजर को Pre- Revision Activities के दौरान पन्ना वेरिफिकेशन करने का भी निर्देश दिया गया।

 

छूटे हुए वैसे मतदाता जिनका आधार लिंक नहीं हुआ है मतदाता पहचान के साथ आधार लिंक करवाने के लिए प्रेरित किया गया।

 

कोई वोटर छूटे नहीं, इसके लिए blo apps के अलावे पब्लिक पोर्टल VSP एवं public mobile app वोटर हेल्पलाइन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौरान निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी बाघमारा, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह- अंचल अधिकारी बाघमारा, नीरज श्रीवास्तव, राजु महतो, अविनाश कुमार, रूपेश कुमार पांडे, महानंद साव समेत बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *