धनबाद में चुनाव की अधिसूचना जारी

0
IMG-20241022-WA0077

धनबाद में चुनाव की अधिसूचना जारी

सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 तक नामांकन करने का समय निर्धारित

अभी तक 52 लाख रुपए नगद व 650 लिटर शराब बरामद
24 अक्टूबर तक लाइसेंसी हथियार जमा कराने का निर्देश

डीजे न्यूज, धनबाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  माधवी मिश्रा ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की। समाहरणालय परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि छह विधानसभा के नामांकन की तैयारी जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट में पूरी कर ली है। कलेक्ट्रेट के सामने विधानसभा वार हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। जहां से अभ्यर्थी जमानत की राशि जमा कर नामांकन पत्र ले सकते हैं। नामांकन करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए जमानत की राशि 10 हजार रुपए तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए जमानत की राशि 5000 रुपए है। वहीं प्रत्येक फ्लोर पर विधानसभा वार अभ्यर्थी के लिए वोटिंग रूम भी बनाए गए है।
==नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर: डीसी ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 है। रविवार को नामांकन नहीं किया जाएगा। 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की जाएगी। वहीं 1 नवंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी। 20 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है। 23 नवंबर को मतों की गिनती की जाएगी।
==ग्राउंड फ्लोर: डीसी ने कहा कि 38 सिंदरी विधानसभा के लिए अभ्यर्थी कलेक्ट्रेट के ग्राउंड फ्लोर में कमरा नंबर 4 में निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार तथा 39 निरसा विधानसभा के लिए कलेक्ट्रेट के ग्राउंड फ्लोर में कमरा नंबर 24 में निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
==प्रथम फ्लोर: 40 धनबाद विधानसभा के लिए अभ्यर्थी प्रथम फ्लोर पर कमरा नंबर 116 में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, 41 झरिया विधानसभा के लिए कमरा नंबर 108 में निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर  पीयूष सिन्हा तथा 42 टुंडी विधानसभा के लिए कमरा नंबर 112 में निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
==तृतीय फ्लोर:  43 बाघमारा विधानसभा के लिए अभ्यर्थी तृतीय फ्लोर पर कमरा नंबर 303 में निर्वाची पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
==मेमको मोड़ पर वाहन पड़ाव: डीसी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी नामांकन के दौरान सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मेमको मोड़ पर वाहनों को रोक दिया जाएगा। केवल अभ्यर्थी के तीन वाहन को कलेक्ट्रेट के मेन गेट तक आने की अनुमति रहेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ जिले के सभी इंटरस्टेट व इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक नाका कार्यरत है। वहीं मंगलवार से 63 स्टेटिक सर्विलांस टीम कार्यरत हो चुकी है। चुनाव को धन-बल या अन्य माध्यम से प्रभावित करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।
==पत्रकार वार्ता में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा होने के बाद से अब तक फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने 22 लाख एवं विभिन्न चेक नाका पर 30 लख रुपए जब्त किए गए हैं। वहीं 650 लीटर शराब भी बरामद की गई है।
==1224 लोगों के पास आर्म्स लाइसेंस: एसएसपी ने बताया कि जिले में 1224 लोगों को आर्म्स लाइसेंस निर्गत है। जिसमें से 496 लोगों ने अपने हथियार जमा करा दिए है। उन्होंने कहा कि शेष लोगों को 24 अक्टूबर तक अपने संबंधित थाना में हथियार जमा करने का निर्देश दिया है। उस तिथि तक हथियार जमा नहीं करने वालों का आर्म्स लाइसेंस रद करने की कार्रवाई की जाएगी।
==पत्रकार वार्ता के समापन से पूर्व उपायुक्त एवं एसएसपी ने जिले के सभी मतदाताओं से, विशेष कर शहरी क्षेत्र के मतदाताओं से, लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *