गिरिडीह के गावां में वृद्ध की दिनदहाड़े हत्या

0
IMG-20220919-WA0008

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के
गावां थाना अंतर्गत जमडार पंचायत के डढो गांव से मंझिलाडीह- तिसरी जाने वाले मुख्य पथ पर बलवागढ़ा के पास एक वृद्ध की धारदार कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 62 वर्षीय बासो महतो तिसरी थाना क्षेत्र के मंझिलाडीह निवासी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, गावां के पुलिस इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद, गावां थाना के एसआइस दीपक कुमार , तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंच गए। घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ लग गई थी। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल था। पुलिस हत्यारों का पता लगाने के लिए छानबीन में जुट गई है। इस तरह दिनदहाड़े वृद्ध की हत्या से हर कोई हतप्रभ है। मृतक के बेटे भवानी यादव ने बताया कि हर रोज की तरह अपने गाय -बैल को लेकर वे सुबह जंगल की ओर चराने आ गए थे । 10 बजे तक रोज वापस लौटते थे लेकिन आज बीच सड़क पर किसी ने उन्हें घात लगाकर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। पुलिस मौके पर सुराग ढूंढ रही है ताकि हत्यारे का पता चल सके। हत्या की वजह अब तक सामने नहीं आई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *