प्रत्येक कॉलेज में होगा ईएलसी युवा मतदाता : उपायुक्त

0
IMG-20230805-WA0013

प्रत्येक कॉलेज में होगा ईएलसी युवा मतदाता : उपायुक्त

डीजे न्यूज, गिरिडीह : निर्वाचन साक्षरता क्लब (युवा मतदाता) को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को समाहरणालय में संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि 18- 25 वर्ष के युवा मतदाता जो सामान्यतः कॉलेजों में ग्रेजुएशन कर रहे हैं, उनको रोचक और मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से व्यावहारिक रूप से अनुभव प्राप्त कराते हुए निर्वाचन साक्षरता देने का एक मंच है। यह काम तटस्थ रहकर और बिना किसी राजनीतिक विचारधारा के प्रभावित हुए करना है। कोई भी विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में अपना पंजीकरण कराकर सदस्य बना सकता है। उसकी सदस्यता ग्रेजुएशन पूरी करने तक रहेगी। कॉलेज के राजनीतिक शास्त्र विभाग के एक या दो अध्यापक ELC के नोडल अधिकारी के रूप में काम करेंगे। इस कार्य में चुनावी दायित्व निभा चुके अध्यापक को वरीयता दी जाएगी। ELC का नाम कॉलेज / संस्थान के नाम पर रखा जायेगा। नोडल अधिकारी इसका समन्वयन करेंगे। सामान्यतः प्रत्येक कॉलेज में एक ‘ELC युवा मतदाता’ होगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया के 400 करोड़ से ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं। ऐसे में इसकी महत्ता को हम अनदेखा नहीं कर सकते। ELC से सम्बंधित कार्यक्रम सूचना नई पहल, प्रतियोगिताएं, पंजीकरण अभियान आदि को ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल के द्वारा प्रचारित किया जा सकता है।

बैठक में अपर समाहर्ता, आईएएस प्रशिक्षु, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विभिन्न संस्थाओं से प्रतिनिधि समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *