टुंडी के तीन समेत गिरिडीह से आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार

0

टुंडी के तीन समेत गिरिडीह से आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार 

पकड़े गए युवकों में टुूंडी का राहुल कुमार मंडल, पवन मंडल एवं सतीश कुमार शामिल  

अश्लील वीडियो भेजकर एवं मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देकर करते थे ठगी 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने टुंडी के तीन और गिरिडीह के पांच कुल आठ साइबर अपराधियों को मंगलवार को गिरिडीह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है। इनके पास से 20 मोबाइल, लैपटॉप, 25 सिमकार्ड, चार एटीएम, पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। पकड़े गए अपराधियों में से गावां के उपरैली कहुवाई निवासी मंटू कुमार साव इस गिरोह को सिम कार्ड उपलब्ध कराता था। वह बंगाल से बिना कागज के कोरा सिमकार्ड मंगाता था। मंटू ने पुलिस को बताया कि वह साढ़े आठ सौ रुपये में सिमकार्ड खरीदता था। यह जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर दी है।

एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी गिरिडीह एवं धनबाद जिले के हैं। इनमें बिरनी के खेदवारा निवासी दीपक कुमार, पडरमनिया निवासी प्रेम कुमार मंडल, अहिल्यापुर के जोरासिमर निवासी दिनेश कुमार मंडल, गावां के उपरैली कहुवाई निवासी मंटू कुमार साव, गिरिडीह मुफस्सिल थाना अंतर्गत बुढ़ियाटांड निवासी रुपेश कुमार वर्मा, धनबाद जिले के टुंडी थाना अंतर्गत कटचीरा मदुरसा निवासी राहुल कुमार मंडल, पवन मंडल एवं निमाटांड़ का सतीश कुमार शामिल हैं।

एसपी ने बताया कि साइबर अपराध को जिले में खत्म करने को लेकर गिरिडीह पुलिस जीरो टॉलरेंस के तहत कार्य कर रही है। लगातार साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में गठित टीम हर एक दिन किसी न किसी इलाके से साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पा रही है। उन्होंने बताया कि जिन आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, वे सभी साइबर अपराधी पोषण ट्रैकर से गर्भवती महिलाओं के मोबाइल पर कॉल करके उन्हें मातृत्व लाभ का राशि दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे। वे खुद को फर्जी बैंक अधिकारी बता कर लोगों को झांसे में लेते थे। इसके अलावा ये सभी साइबर अपराधी लोगों के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज कर उसका रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करते हुए भी पैसे की ठगी करते थे। इन साइबर अपराधियों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि यह लोग फर्जी खाता एटीएम से पैसे की निकासी भी करते थे। एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि गिरिडीह जिले में किसी भी सूरत में साइबर अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। बताया कि पिछले चार माह में गिरिडीह पुलिस ने अब तक 128 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इन लोगों के पास से 316 मोबाइल फोन, 335 सिम कार्ड, 117 एटीएम – पासबुक 7 चेकबुक, 9 पैन कार्ड, 8 आधार कार्ड, 17 वाहन, तीन आईपैड, 2 लैपटॉप और 12,99, 210 रुपये नगद बरामद किए हैं। एसपी शर्मा ने बताया कि गिरिडीह में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने साइबर अपराधियों को चेताते हुए कहा कि जो भी लोग इस अवैध धंधे से जुड़े हैं. वह या तो इस साइबर अपराध के धंधे से बाहर निकल जाएं या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें। छापेमारी दल में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के अलावे साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि सरोज मंडल, पुअनि रोशन कुमार, पुअनि सुबल डे, गौरव कुमार, सअनि संजय मुखियार, आरक्षी साकेत वर्मा, सौरभ कुमार, जितेंद्र नाथ महतो, सुरेश यादव, आशुतोष कुमार रंजन आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *