कतरास-बाघमारा कोयलांचल में मना ईद का त्योहार

0
IMG-20240411-WA0062

कतरास-बाघमारा कोयलांचल में मना ईद का त्योहार

डीजे न्यूज, कतरास। धनबाद : कतरास-बाघमारा कोयलांचल में गुरुवार को ईद-उल- फितर का त्योहार शांतिपूर्ण व सदभाव के साथ मनाया गया। विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की।

नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे से गले मिले और बधाई दी। छाताबाद, गुहीबांध, मस्जिद पट्टी, श्यामडीह, छरिदारडीह, भदरीचक, बाइस बारह, फतेहपुर, रामपुर, कशियाटांड़, मोदीडीह, अंगारपथरा के मस्जिद व ईदगाहों में मुस्लिमों ने नमाज अदा की।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *