भू धंसान से प्रभावितों को अन्यत्र शिफ्ट करने की कवायद शुरू
भू धंसान से प्रभावितों को अन्यत्र शिफ्ट करने की कवायद शुरू
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : जोगता 11 नंबर में रविवार सुबह हुई भू धंसान व गोफ की घटना के दूसरे दिन सोमवार को कनकनी कोलियरी के पीओ नारायण प्रसाद ने प्रभावितों के साथ बैठक की। मोहल्ले में हुई बैठक के दौरान प्रभावितों के साथ साथ अन्य लोगों को दूसरे जगह शिफ्ट करने के मुद्दे पर चर्चा हुई। गोफ से सबसे ज्यादा प्रभावित चार लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर मोहल्ले में स्थित बीसीसील क्वार्टर में रहने देने पर सहमती बनी। अन्य प्रभावितों के लिए लोयाबाद, न्यू ड्रीफ्ट, अंगारपथरा, कलालीधौड़ा में जगह दिखाया जाएगा। इसके लिए प्रबंधन ने 15 दिनों की मोहलत मांगी। बैठक में सेफ्टी ऑफिसर नीतीश कुमार के अलावा राजद के वरिष्ठ नेता सुखदेव विद्रोही, विनय पासवान आदि शामिल थे।