हरलाडीह में बाइक को टक्कर मार पलटी कार, शिक्षाकर्मी की मौत
हरलाडीह में बाइक को टक्कर मार पलटी कार, शिक्षाकर्मी की मौत
थाना गेट पर आक्रोशितों ने किया सड़क जाम, साढ़े सात लाख मुआवजे के बाद उठा शव
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : सोमवार सुबह पीरटांड़ थाना क्षेत्र के हरलाडीह में एक दर्दनाक सड़क हादसे में खुखरा निवासी संदीप मंडल की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और खुद भी सड़क किनारे पलट गई। घटना सुबह लगभग दस बजे की है। संदीप मंडल, जो शिक्षा विभाग से जुड़े थे, डुमरी जा रहे थे।
हादसे में कार सवार तीन लोग भी घायल हो गए, हालांकि उनकी चोटें हल्की थीं। उन्हें पीरटांड़ थाना में हिरासत में रखा गया। हादसे के बाद पीरटांड़ थाना में दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोशिशें की गईं, जो चार घंटे तक चलीं। समझौता नहीं होने पर स्वजनों और गांव वालों ने थाना गेट के पास सड़क जाम कर दी।
करीब एक घंटे के जाम के बाद बीडीओ मनोज कुमार और एसडीपीओ सुमित प्रसाद की उपस्थिति में समझौता हुआ। पीड़ित स्वजनों को साढ़े सात लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई, जिसमें पचास हजार रुपये नकद दिया गया और बाकी राशि बैंक खाते में जमा करने की सहमति बनी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब कार चला रही महिला ने एक बकरी को बचाने के प्रयास में अचानक कार मोड़ दी, जिससे यह दुर्घटना हुई।