समाज को आगे बढ़ाने का सबसे सशक्त माध्यम है शिक्षा : मंत्री

0
Screenshot_20241120_163429_Chrome

समाज को आगे बढ़ाने का सबसे सशक्त माध्यम है शिक्षा : मंत्री

तरुण विकास परिषद के वार्षिक समारोह में पांच सौ

साधनहीन विद्यार्थियों को छात्रवृति व शिक्षण सामग्री दी गई

डीजे न्यूज, नई दिल्ली: प्यारेलाल भवन में रविवार को तरुण विकास परिषद का 49वां वार्षिक समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस सामाजिक कार्यक्रम में लगभग 500 साधनहीन विद्यार्थियों को उनके अध्ययन में सहयोग हेतु सहायक पाठ्य पुस्तकें, लेखन सामग्री, स्टेशनरी, और आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृत्तियां दी गईं।

समारोह का उद्घाटन केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने किया, जो इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथिगण के रूप में विधायक अभय वर्मा और अल्का राघव, निगम पार्षद, भी उपस्थित रहे।

 

इस अवसर पर परिषद द्वारा प्रकाशित 49वीं वार्षिक स्मारिका “संकल्प और सहयोग” का विमोचन भी किया गया। इस स्मारिका में परिषद की विभिन्न गतिविधियों और उनके सामाजिक योगदान पर विस्तृत जानकारी दी गई है।

 

उपस्थित विद्यार्थियों और अतिथियों को संबोधित करते हुए हर्ष मल्होत्रा ने कहा, “साधनहीन विद्यार्थियों को सहयोग करना एक महान कार्य है। शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने का सबसे सशक्त माध्यम है, और इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

विधायक अभय वर्मा और निगम पार्षद अल्का राघव ने भी अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व और ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर दिया।

समारोह में शामिल होकर, विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों और उपस्थित प्रतिनिधियों ने इस सामाजिक कार्य की सराहना की।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *