शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को ट्रांसजेंडरों का प्रमाण पत्र बनाने का मिला टिप्स

0
IMG-20231016-WA0050

शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को ट्रांसजेंडरों का प्रमाण पत्र बनाने का मिला टिप्स

 जिला स्तरीय ट्रांसजेंडर उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सोमवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत ट्रांसजेंडर पर शिक्षा विभाग के सभी बीआरपी, स्वास्थ्य विभाग के प्रखंड डाटा मैनेजर एवं एमपीडब्ल्यू का उन्मुखीकरण किया गया। इसके तहत सभी प्रतिभागियों को ट्रांसजेंडर की परिभाषा, धारा 6 अथवा धारा 7 के अंतर्गत पहचान प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन विवरण, पहचान पत्र जारी करने हेतु पद्धति, धारा 6 के अंतर्गत उभयलिंगी व्यक्ति के लिए पहचान प्रमाण पत्र बनाने एवं उसके महत्व के बारे में, लिंग परिवर्तित करने के लिए पहचान प्रमाण पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज, पद्धति, जिला मजिस्ट्रेट द्वारा स्वीकृति प्राप्त करना, अस्पताल द्वारा जांच प्रतिवेदन की आवश्यकता,अपील का अधिकार एवं उभयलिंगी व्यक्तियों के लिए कल्याण संबंधी उपाय, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा लाभ और स्वास्थ्य लाभ हेतु विस्तार से जानकारी दी गई।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *