ईसीआरकेयू दाखिल करेगा 22 को नामांकन पत्र

0
IMG-20241014-WA0110

ईसीआरकेयू दाखिल करेगा 22 को नामांकन पत्र

यूनियन के मान्यता प्राप्त करने के लिए 4-6 दिसंबर को रेलकर्मी करेंगे मतदान

डीजे न्यूज, धनबाद: रेलवे में यूनियनों की मान्यता प्राप्त करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा मतदान के विभिन्न चरणों की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इसके तहत  ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ( ईसीआरकेयू ) द्वारा हाजीपुर महाप्रबंधक मुख्यालय में 22 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की तैयारी की जा रही है। इस दिन यूनियन ने रेलकर्मियों की एक विशाल जनसभा करने का निर्णय लिया है। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा, यूनियन के अध्यक्ष डी के पाण्डेय और महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव उपस्थित होकर ईसीआरकेयू एवं फेडरेशन के उपलब्धियों को रेलकर्मियों के समक्ष रखेंगे । ईसीआरकेयू के पूर्व अपर महामंत्री तथा वरीय कॉमरेड बी के सिंह भी मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए यूनियन के अपर महामंत्री सह  धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो जियाऊद्दीन ने कहा कि रेलवे में यूनियन को जोनल स्तर पर मान्यता प्राप्त करने के लिए रेलकर्मी अपने गुप्त मतदान द्वारा यूनियन का चुनाव करते आ रहे हैं। यह पद्धति 2007 से प्रारंभ किया गया जिसमें पूर्व मध्य रेलवे में ईसीआरकेयू ने भारी मतों से जीत हासिल की। छ: वर्ष बाद 2013 में भी हुए चुनाव में पुनः ईसीआरकेयू को बहुमत मिला। 2019 के कोरोना के संक्रमण काल में  रेलप्रशासन चुनाव प्रक्रिया नहीं करा पाई और फिर विभिन्न राज्यों के विधान सभा एवं फिर संसदीय चुनाव में प्रशासनिक व्यस्तता के कारण भी यूनियन के चुनाव नहीं हो पाए। अंततः फेडरेशन के दबाव पर रेलवे बोर्ड ने 4 से 6 दिसम्बर’ 2024 को रेलवे में यूनियन के मान्यता प्राप्त करने के लिए चुनाव कराने की घोषणा की। इसके अंतर्गत नामांकन दाखिल करने के लिए ईसीआरकेयू ने 22 अक्तूबर की तिथि निर्धारित किया है। धनबाद टू शाखा के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि धनबाद मंडल के सभी शाखा सचिव तैयारियों में जुटे हुए हैं। एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, ईसीआरकेयू के सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता एवं नेताजी सुभाष, धनबाद टू के अध्यक्ष एवं मिडिया प्रभारी एन के खवास, चुनाव प्रभारी राजेश कुमार, धनबाद मंडलीय युवा समिति के सचिव राकेश कुमार, शाखा सचिवगण सी पी पाण्डेय, उमेश कुमार सिंह,सुनील कुमार सिंह,आर एन चौधरी, अजीत कुमार, आर एन चौधरी, महेन्द्र प्रसाद महतो, चंदन शुक्ल, बसंत दूबे, आई एम सिंह, आर के सिंह, पी के सिन्हा, बृज किशोर साव, बी बी सिंह, जे के साव आदि अपने अपने स्तर पर प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *