22 अक्टूबर को ईसीआरकेयू करेगा नामांकन
22 अक्टूबर को ईसीआरकेयू करेगा नामांकन
धनबाद मंडल के 14 शाखाओं के प्रतिनिधि पहुंचेंगे हाजीपुर
डीजे न्यूज, धनबाद: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन 22 अक्टूबर को हाजीपुर महाप्रबंधक कार्यालय में मान्यता प्राप्त के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेगा। इस मौके पर यूनियन द्वारा एक जनसभा का भी आयोजन किया गया है जिसमें ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा, यूनियन के अध्यक्ष डी के पांडेय , महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव तथा वरीय साथी बी के सिंह उपस्थित रहेंगे । यूनियन के केंद्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष और धनबाद शाखा दो के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि पूरे धनबाद मंडल का नेतृत्व अपर महामंत्री मोहम्मद ज़ियाउद्दीन और एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा करेंगे। इधर धनबाद मंडल के 14 शाखाओं ने नामांकन दाखिल करने के मौके पर अधिक से अधिक कर्मचारियों की उपस्थिति के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं । सभी शाखा सचिव अपने अपने शाखा का नेतृत्व करते हुए हाजीपुर पहुंचेंगे, जिसमें शाखा सचिव जेके साव, बीके दुबे, आरके सिंह, सी पी पाण्डेय, उमेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, आर एन चौधरी, अजीत कुमार, महेन्द्र प्रसाद महतो, चंदन शुक्ल, आई एम सिंह, पी के सिन्हा, बृज किशोर साव और बी बी सिंह प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। साथ ही साथ, हर रेलकर्मी के साथ संपर्क बनाने के लिए गेट मिटींग, डिपु विजिट और सामंजस्य स्थापित करने के कार्यक्रम में जुटे हुए हैं।