ईसीआरकेयू ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान
ईसीआरकेयू ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान
डीजे न्यूज, धनबाद : आगामी तीन, चार और पांच दिसंबर 2024 को रेलवे में मान्यता प्राप्त के लिए होने वाला रेलवे यूनियन का चुनाव को देखते हुए गुरुवार को ईसीआरकेयू ने जनसंपर्क अभियान, आम सभा और गेट मीटिंग का शुभारंभ किया। इसके तहत आई ओ डब्लू धनबाद वन में आयोजित आम सभा में वक्ताओं ने रेल कर्मियों के हितकारी कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। यूनियन की उपलब्धियां को रखते हुए यूपीएस की खामियों को आने वाले दिनों में दूर करने के लिए संघर्ष जारी रखने का भी भरोसा दिया। धनबाद शाखा वन के संयोजक चमारी राम, केंद्रीय संगठन मंत्री नेता जी सुभाष, मंडल चुनाव प्रभारी राजेश कुमार, धनबाद शाखा दो के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी एन के खवास के अलावे उपेंद्र मंडल, पिंटू नंदन, आरएन विश्वकर्मा, रतन शंकर, विद्याभूषण, रंजीत कुमार, विश्वजीत मुखर्जी, पी बनर्जी, जे के साव, परमेश्वर कुमार, राकेश प्रसाद, अजय कुमार सिंह, गुड्डू कुमार, राघवेन्द्र, शशांक कूमार अस्विनी, संजय शर्मा, जयदेव प्रमाणिक, रितलाल, प्रभाकर कुमार, राज कुमार, अमित रंजन, बिनोद गोप, भीखन महतो, राजीव कुमार सिंह, बीबी आजाद, राजीव कुमार, कृष्णा रजक, सुरेंद्र चौहान, बासु, वीरेंद्र, नारायण महतो, सुभाष महतो, राजकुमार, मुकेश कुमार, पवन कुमार, वीरेंद्र कुमार, गोविन्द चौरसिया, अंकित कुमार, हबिब, दिलीप कुमार, नित्यानंद गिरी और धनबाद आई ओ डब्लू वन के सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।