ईसीआरकेयू ने किया नामांकन दाखिल

0

ईसीआरकेयू ने किया नामांकन दाखिल

रेलकर्मियों की सेवा अवधि में होगा सुधार : शिव गोपाल मिश्रा

डीजे न्यूज, धनबाद:  ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा हाजीपुर महाप्रबंधक कार्यालय में मान्यता प्राप्त के लिए 4 से 6 दिसम्बर को होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यालय हाजीपुर परिसर में यूनियन द्वारा जनसभा का भी आयोजन किया गया । ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि केन्द्रीय कर्मचारियों को पेंशन की गारंटी के लिए लागू होने जा रहे यू पी एस की सभी कमियाँ दूर कराई जाएंगी। कर्मचारियों के योगदान की राशि को लाभांश सहित वापस दिलाने का वादा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पेंशन के लिए सेवा अवधि में भी सुधार निश्चित रूप से करवाया जाएगा। एआईआरएफ ने आपके संघर्ष के बल पर एनपीएस के जगह पर यूपीएस लाने का काम किया है तो यूपीएस को ओपीएस तक ले जाने के संघर्ष के लिए तैयार है। इसके लिए आप सभी को फिर एक बार ईसीआरकेयू को मजबूत करना होगा ताकि फेडरेशन को भी नई ताकत मिल सके। उन्होंने कहा कि कर्मियों की उपस्थिति यह साबित कर रही है कि ईसीआरकेयू एकल संगठन के रूप में फिर तीसरी बार मान्यता प्राप्त करने में जरूर सफल होगा। अध्यक्षता करते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष डी के पांडेय ने युवा रेलकर्मियों को भविष्य के आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने कहा कि  केवल एआईआरएफ का ही संघर्ष और शहादत का इतिहास है। बाकी ने आंदोलन के नाम पर रेलकर्मियों की भावनाओं को छलने का काम किया है। आज चुनाव के माहौल में कई संगठन रेलकर्मियों को विभिन्न कटेगरी के आधार पर बांटने का काम कर रहे हैं जो रेलकर्मियों के आंदोलन को कमजोर कर रहे हैं । वरीय साथी बीके सिंह ने ईसीआर जोन में फिर एकबार ईसीआरकेयू के लाल झंडे को बुलंद करने का आह्वान करते हुए कहा कि कठिन मांगों को मजबूत सरकार से मनवाने के लिए एक मजबूत संगठन का होना बहुत जरूरी है। इसी प्रेरणा के साथ ईसीआरकेयू को भारी मतों से विजयी बनाते हुए फिर एकल यूनियन बनाने का आह्वान किया। आमसभा के पूर्व एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा, ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डी के पाण्डेय, महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव तथा अपर महामंत्री मो जियाऊद्दीन ने रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह से औपचारिक मुलाकात की। तत्पश्चात वरीय नेताओं की अगुवाई में ईसीआरकेयू का एक विशिष्ट प्रतिनिधिमण्डल ने प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बी के सिंह को ईसीआरकेयू का नामांकन फाईल सौंपा। इसमें एस एस डी मिश्रा (दानापुर), मो ज़ियाऊद्दीन (धनबाद), मिथिलेश कुमार (डी डी यू), मनोज कुमार (समस्तीपुर), बबलू कुमार (सोनपुर), बी बी पासवान ( डी डी यू प्लांट डिपु), मनीष कुमार ( मुख्यालय) तथा जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा सम्मिलित रहे। यूनियन के धनबाद मंडल का मीडिया प्रभारी एनके खवास ने बताया कि धनबाद मंडल के 14 शाखोंओ ने नॉमिनेशन मे अपने शाखा का नेतृत्व करते हुए हाजीपुर पहुंचें जिसमें शाखा सचिवगण बी के दुबे, सीपी पाण्डेय, जे के साव, सुनील कुमार सिंह, आर एन चौधरी, आर के सिंह, अजीत कुमार, आर एन चौधरी, महेन्द्र प्रसाद महतो, चंदन शुक्ल, आई एम सिंह, पी के सिन्हा, उमेश कुमार सिंह, बृज किशोर साव और बी बी सिंह थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *