धनबाद क्रू लॉबी में ईसीआरकेयू ने किया जन संपर्क 

0
IMG-20241019-WA0072

धनबाद क्रू लॉबी में ईसीआरकेयू ने किया जनसंपर्क 

डीजे न्यूज, धनबाद : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद ने क्रू लॉबी में शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान लोको पायलट, लोको सहायक पायलट और ट्रेन मैनेजर उपस्थित थे। यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास ने बताया कि उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि यूनियन रनिंग कर्मचारी और रेल कर्मचारियों के हित में अनेकों काम किए हैं। आठवें वेतन आयोग का गठन और यूपीएस में सुधार संघर्ष जारी रहेगा। केंद्रीय संगठन मंत्री नेता जी सुभाष, सोमेन दत्ता, मंडल चुनाव प्रभारी राजेश कुमार महासचिव मंडल युवा समिति के राकेश प्रसाद धनबाद शाखा दो के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी एन के खवास धनबाद, तीनों शाखा के शाखा सचिव बीके दुबे, आरके सिंह, जे के साव के अलावे बीके सिंह, सुदर्शन महतो, सुबोध कुमार सिंह, एमके मुकेश, अरुण कुमार दास, प्रभाकर कुमार, अजय कुमार, एस.के.सिन्हा, विनय कुमार, एम.आसारी, ललीतेशवर कुमार, धनंजय कुमार, अमीत कुमार, बबलु यादव, मुन्ना सिंह, उदय सिंह, प्रेम रंजन, रामप्रवेश, राकेश महतो, संतोष कुमार, संजय शर्मा, राधवेंद्र कुमार, इजहार आलम, अमरजीत यादव, रूचि कुमारी, दिलीप कुमार, विमान मंडल, अजय कुमार सिंहा, सि एस प्रसाद, सुरेंद्र चौहान, प्रसांत बनर्जी, उपेन्दर मण्डल, पिंटू नंदन, शिवजी प्रसाद, भानु प्रकाश, विद्या भूषण, आरएन विश्वकर्मा, रंजीत यादव और विश्वजीत मुखर्जी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *