टीटीई के पक्ष में उतरे ईसीआरकेयू, जताया विरोध 

0
IMG-20240903-WA0114

टीटीई के पक्ष में उतरे ईसीआरकेयू, जताया विरोध

डीजे न्यूज, धनबाद : ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन ने राजकीय रेल पुलिस गया के द्वारा धनबाद के टीटीई की गलत तरीके से की ग ई गिरफ्तारी का कड़ा विरोध किया है। मंगलवार को यूनियन का प्रतिनिधिमंडल धनबाद टीटीई स्टाफ के साथ मंडल रेल प्रबंधक से मिलकर ज्ञापन सौंपा, साथ ही मामले पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने भविष्य में इस तरह की घटना का पुनरावृत्ति ना हो, इसपर कदम उठाने का आग्रह किया। यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि घटना का जानकारी मिलते ही केंद्रीय संगठन सचिव नेताजी सुभाष ने तत्काल केंद्रीय अपर महामंत्री सह पीएनएम इंचार्ज मोहम्मद जियाउद्दीन को सूचना दी और उसके पश्चात ही मंडल रेलवे प्रबंधक को टीटीई के द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर आवेदन दिया गया। बता दे कि बिना टिकट के सफर करने वाली महिला से टीटीई ने जुर्माना किया और जीआरपी उस महिला को बाहला फुसलाकर टीटीई के खिलाफ शिकायत करवा दी। फिर जीआरपी ने ऑन ड्यूटी टीटीई को गया में उतर कर गिरफ्तार कर लिया। प्रतिनिधिमंडल में नेताजी सुभाष, अजय कुमार तिवारी, एन के खवास, जितेंद्र कुमार साहू, एसके चौधरी सतीश, कुबेर सिंह, एके पांडेय, एसके चौधरी, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, डीके सिंह, सुदेश कुमार महतो, राहुल श्रीवास्तव, आर पी सिंह आदि थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *