सेमीफाइनल में ईसीएल बनाम एमसीएल, एस ईसीएल बनाम बीसीसीएल में भिड़ंत

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

सेमीफाइनल में ईसीएल बनाम एमसीएल, एस ईसीएल बनाम बीसीसीएल में भिड़ंत

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : सिजुआ स्टेडियम में चल रहे कोल इंडिया अंतर कंपनी फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को पांच मैच खेले ग ए। पहला मैच सीसीएल रांची बनाम डब्लूसीएल नागपुर के बीच खेला गया। इस मैच में नागपुर की टीम ने रांची को 4-1 से पराजित कर दिया। खेल के 18 वें मिनट पर रांची के खिलाड़ी विजय बेसरा ने पहला गोल कर दिया। खेल के 25 वें और 39 वें मिनट पर नागपुर के नीतेश रावटल ने दो गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इस बढ़त को बरकरार रखते हुए नागपुर के सोहैल खान ने 45 वें मिनट पर विपक्षी के जाल में गेंद डाल दी। 60 वें मिनट पर नागपुर के नीतेश रावटल ने निर्णायक गोल कर टीम को जीत दिला दी। निर्णायक की भूमिका में एन सरकार, ए बोस, असीम सरकार थे। दूसरे मैच में बगैर खेले ही सीएमपीडीआईएल रांची को विजेता घोषित कर दिया गया। इस मैच को खेलने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड कोलकाता की टीम मैदान में उतरी ही नहीं। तीसरे मैच में एमसीएल संबलपुर की टीम ने एस ईसीएल बिलासपुर को 1-0 से हराया। विजेता टीम की ओर से एकमात्र गोल 28 वें मिनट पर आनंद उरांव ने किया। चौथा मैच सीसीएल रांची बनाम एनसीएल सिंगरौली के बीच खेला गया। दोनों टीम के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैच बराबरी पर रही। खेल के 4 वें मिनट पर सिंगरौली के महाली कच्छप ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। 6 वें मिनट पर रांची के खिलाड़ी पवन कुमार ने विपक्षी के जाल में गेंद डालकर मैच को बराबरी पर ला दिया। 11 वें मिनट पर रांची के सिकंदर गंझा ने गोल कर बढ़त दिला दी। सिंगरौली के सूरज भारती ने 16 वें मिनट पर गोल किया। इसके बाद खेल खत्म होने तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। निर्णायक एन एन मंडल, सुजय मंडल, असीम सरकार थे। पांचवें मैच में एससीसीएल तेलांगना ने सीएमपीडीआईएल रांची को 2-1 से पराजित किया। निर्णायक की भूमिका में देवाशीष मांझी, ए बोस, सुमन मजूमदार थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *