कोल इंडिया फुटबॉल स्पर्धा में ईसीएल सांकतोड़िया ने बीसीसीएल धनबाद को हराया

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

कोल इंडिया फुटबॉल स्पर्धा में ईसीएल सांकतोड़िया ने बीसीसीएल धनबाद को हराया

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : सिजुआ स्टेडियम में चल रहे कोल इंडिया अंतर कंपनी फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन पांच मैच खेले ग ए। पहले मैच में एस ईसीएल बिलासपुर ने सीसीएल रांची की टीम को 3-1 से पराजित कर दिया। खेल के 12 वें मिनट पर विजेता टीम के प्रमोद ने विपक्षी के जाल में गेंद डालकर बढ़त दिला दी। 25 वें मिनट पर प्रमोद को फिर से मौका मिला और उसने गोल करनें कोताही नहीं बरती। 29 वें मिनट पर रांची के खिलाड़ी संजय सोरेन ने गोल कर बढ़त को कम कर दिया। 60 वें मिनट पर एस ईसीएल के रवि ने गेंद को विपक्षी के जाल में डाल टीम को जीत दिला दी। निर्णायक की भूमिका डी नाजकोर, सुमन मजूमदार, एन सब्बाक ने निभाई। दूसरा मैच एमसीएल संबलपुर बनाम डब्लूसीएल नागपुर के बीच खेला गया। इस मैच में संबलपुर की टीम ने डब्लूसीएल को 1-0 से हरा दिया। विजेता टीम की ओर से एकमात्र गोल संजय उरांव ने 25 वें मिनट पर किया। निर्णायक की भूमिका में एन एन मंडल, सुजय मंडल, ए बोस थे। तीसरे मैच में पहली बार मेजबान बीसीसीएल धनबाद को प्रतियोगिता में हार का स्वाद चखना पड़ा। इस मैच में ईसीएल सांकतोड़िया की टीम ने धनबाद को 1-0 से हराया। विजेता टीम की ओर से एकमात्र गोल बप्पा बाउरी ने 30 वें मिनट में किया। निर्णायक की भूमिका में देवाशीष, असीम सरकार, सुमन मजूमदार थे। चौथा मैच एससीसीएल तेलांगना बनाम कोल इंडिया कोलकाता के बीच खेला गया। इस मैच में तेलांगना की टीम ने कोलकाता को 5-0 से रौंद दिया। विजेता टीम की ओर से राजशेखर ने दो तथा जसदीप, जिपी, एस सत्य नारायण ने एक-एक गोल दागे। निर्णायक की भूमिका सौभम राय, ए बोस, एन सरकार ने निभाई। पांचवें मैच में एस ईसीएल बिलासपुर ने एनसीएल सिंगरौली को 1-0 से पराजित किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *